सर्वसमाज के विकास से ही प्रदेश व राष्ट्र का वास्तविक विकास – राजस्व मंत्री


0.राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राठिया कंवर समाज के सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

कोरबा,14 सितम्बर (वेदांत समाचार)।राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा है कि सभी समाजों के सर्वागीण विकास से ही प्रदेश व राष्ट्र का वास्तविक विकास संभव होता है, अतः सभी समाजों का पूर्ण विकास हमारा संकल्प व लक्ष्य होना चाहिए। उन्होने कहा कि मेरा संकल्प था कि कोरबा के विकास के साथ-साथ सभी समाजों के लिए उनके सामाजिक भवनों का निर्माण भी कराया जाए, मुझे प्रसन्नता है कि आज लगभग सभी समाजों के उनके अपने भवन बन चुके हैं, साथ ही अब भवनों के विस्तार क कार्य भी हो रहे हैं।उक्त बातें राजस्व मंत्री अग्रवाल ने रिसदी में आयोजित एक भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा वार्ड क्र. 32 रिसदी में राठिया कंवर समाज के सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य 18 लाख 95 हजार रूपये की लागत से किया जाना है।

यहॉं उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समाज प्रमुखों से भेंट मुलाकात के दौरान समाज की मांग पर उक्त भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई थी। आज रिसदी में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि उक्त भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर राजकिशोर प्रसाद के द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, पार्षद अनुज जायसवाल, एल्डरमेन आरिफ खान एवं अभिनय तिवारी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में राजस्व मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि इस स्थल पर राठिया समाज के लिए पूर्व में भी भवन बनाया गया था, आवश्यकता को देखते हुए समाज द्वारा एक और नए भवन का अनुरोध मुख्यमंत्री जी के समक्ष किया गया था तथा उनके द्वारा इसकी स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसके परिणाम स्वरूप आज इस भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।

उन्होने कहा कि कोरबा में लगभग सभी समाज के लिए भवनों का निर्माण किया जा चुका है, अब इन भवनों मंे आवश्यकतानुसार विस्तार का कार्य भी हो रहा है तथा नए भवन बनाए जा रहे हैं। राजस्व मंत्री अग्रवाल ने आगे कहा कि कोरबा के सभी समाज के नागरिकों का आशीर्वाद, प्रेम एवं सहयोग उन्हें सदैव मिला है तथा मुझे पूरा विश्वास है कि उनका यह आशीर्वाद मुझे निरंतर मिलता रहेगा।विकास पुरूष है, राजस्व मंत्री – इस मौके पर महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल वास्तव में विकास पुरूष हैं, वे दिन-रात कोरबा के विकास का ताना-बाना बुनते हैं तथा इसे कार्य रूप परिणित करते हैं, आज कोरबा का जो विकसित स्वरूप हम सबको दिखाई दे रहा है, उसमें सबसे बड़ी भूमिका राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की रही हैं, उन्हीं के मार्गदर्शन में नगर पालिक निगम केारबा द्वारा लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कोरबा में बरसों पुरानी समस्याओं को दूर किया गया है, बिजली, पानी जैसी समस्याएं अब यहॉं पूर्ण रूप से समाप्त हो चुकी हैं, सड़कों पर तेजी से काम हो रहा है, राजस्व मंत्री अग्रवाल के प्रयासों से ही शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में बड़ी सौगातें कोरबा को मिली है।राजस्व मंत्री ने दिया सदैव सहयोग – इस अवसर पर राठिया कंवर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी छत्तर सिंह राठिया ने कहा कि राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के द्वारा हमारे समाज के भवन निर्माण हेतु पूर्व में भी अपना सहयोग दिया गया था, इसके अतिरिक्त उन्होने सदैव हमें अपना सहयोग व आशीर्वाद दिया है,

हमने जब कभी भी अपने समाज के लिए उनसे कुछ मांगा, वह हमें जरूर मिला, इसके लिए हम राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का आभार प्रकट करते हैं।इस मौके पर सभापति श्यामसुंदर सोनी, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, एम.आई.सी.सदस्य संतोष राठौर, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, पार्षद अनुज जायसवाल, एल्डरमेन अभिनय तिवारी एवं आरिफ खान आदि के साथ ही पूर्व पार्षद व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर, कांग्रेस बालको ब्लाक अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, आनंद पालीवाल, प्रभात डडसेना, पूर्व पार्षद देवीदयाल सोनी, राकेश पंकज, संजय कंवर, विजय वानखेडे, संजू अग्रवाल, छत्तर सिंह राठिया, दौलतराम राठिया, फूलसिंह राठिया, जगलाल राठिया, उदयराम राठिया, करमसिंह राठिया, अमृतलाल, कृष्णकुमार, रामलाल राठिया, बालमुकंुद राठिया, एकराम राठिया, श्रवण कुमार राठिया, कलम सिंह राठिया, कवित्री बाई राठिया आदि के साथ काफी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।