Chhattisgarh
राजभाषा पखवाडा का आयोजन 14 से 29 तक
दंतेवाड़ा, 13 सितंबर। जिले के एनएमडीसी किरंदुल परियोजना प्रमुख विनय कुमार मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व में 14 से 29 सितंबर तक राजभाषा पखवाडा आयोजित किया जाएगा।सहायक महाप्रबंधक ने बताया कि, प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी परियोजना में भारत सरकार की राजभाषा नीति एवं एनएमडीसी मुख्यालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप राजभाषा पखवाड़ा मनाया जाना है।राजभाषा पखवाडे के दौरान हिंदी कार्यों को और अधिक बल देने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कि हिंदी टंकण, क्विज, हिंदी मुहावरा/लोकोक्तियां, हिंदी नारा (स्लोगन) लेखन, सामान्य ज्ञान इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। 29 सितंबर, 2022 को राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
Follow Us