Chhattisgarh

BHENT MULAQAT RAJPUR : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में रखा गया घर-घर कलश

रायपुर,12 सितम्बर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि मेरे स्वागत में घर-घर कलश रखा गया है, ऐसी व्यवस्था सिर्फ रायगढ़ में ही है, आप सभी का इस स्वागत के लिए धन्यवाद।भेंट मुलाकात में लाखो बाई (Lakho Bai) नाम की महिला को मुख्यमंत्री ने अपने बगल में बिठाया। उन्होंने सोनम (Sonam) नाम की स्कूली छात्रा को भी अपने बगल में बिठाकर उससे बात की। मुख्यमंत्री ने खुद खड़े होकर करवाई लोगों के बैठने की व्यवस्था। अपना सुरक्षा घेरा हटवाकर बारिश में भीग रहे लोगों को अपने सामने बिठाया।

Related Articles

Back to top button