Sports

Asia Cup 2022 Prize Money: खिताब जीतने वाली श्रीलंका पर हुई पैसों की बारिश, पाकिस्तान की भी हुई बल्ले-बल्ले

Asia cup 2022 Prize Money: यूएई में आयोजित हुए एशिया कप के 15वें सीजन का समापन रविवार 11 सितंबर की रात को हो गया। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रीलंका की टीम ने बाजी मारी। इस खिताबी जीत के बाद श्रीलंका की टीम को कितनी इनामी राशि मिली और उपविजेता टीम पाकिस्तान को कितनी रकम मिली, ये बात आप जान लीजिए। टीम ही नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में और फाइनल में कमाल करने वाले खिलाडियों पर भी पैसों की बारिश हुई है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अपने नाम करने वाले श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को करीब 12 लाख रूपये (15 हजार डॉलर) का चेक मिला। इसके अलावा फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे भानुका राजपक्षे को करीब 4 लाख रुपये (5 हजार डॉलर) इनाम के तौर पर मिले।  

Related Articles

Back to top button