Chhattisgarh

बालकाे गेट पर विवाद दूसरे पक्ष पर एफआईआर

कोरबा,12 सितंबर (वेदांत समाचार)।बालकाे प्लांट के परसाभाठा स्थित गेट पर बुधवार काे हुए विवाद के मामले में पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है। इससे पहले प्रबंधन की ओर से लिखाई गई रिपाेर्ट पर एफआईआर हुई थी। बालकाे थाना प्रभारी निरीक्षक विजय चेलक के मुताबिक हरिश साेनवानी ने रिपाेर्ट लिखाई है।

हरिश बालको कर्मचारी संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ का महासचिव है। उसने यूनियन के चिन्हित सदस्याें का विगत 4 माह से वेतन नहीं देने, बेबुनियाद और झूठा आराेप लगाकर निलंबन व नाैकरी से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित कर्मचारी अपने परिवार के साथ बुधवार की सुबह प्लांट के गेट के सामने शांतिपूर्वक यूनियन का झंडा व तख्ती लेकर बैठे थे।

Related Articles

Back to top button