Uncategorized

34,999 रुपये की स्मार्टवॉच केवल 2,999 रुपये में मिलेगी! यह सैमसंग फोन खरीदने पर ऑफर

अगर आपको करीब 35,000 रुपये कीमत की प्रीमियम स्मार्टवॉच केवल 2,999 रुपये में खरीदने का मौका मिले तो शायद ही आप उसे गंवाना चाहेंगे। यह मौका सैमसंग अपनी Galaxy Watch 4 Classic के लिए दे रही है। इस ऑफर का फायदा ग्राहकों को सैमसंग का नया फोल्डेबल डिवाइस खरीदने पर मिलेगा। साउथ कोरियन टेक कंपनी की ओर से बीते दिनों Samsung Galaxy Z Flip 4 और Galaxy Z Fold 4 लॉन्च किए गए हैं। ये फोल्डेबल प्रीमियम डिवाइस खरीदने पर कंपनी खास ऑफर का फायदा दे रही है और इसके स्मार्ट वियरेबल को बेहद कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यानी कि इन डिवाइसेज को खरीदने पर आपको स्मार्टवॉच पर बड़ी छूट मिल रही है।12GB रैम और 1TB स्टोरेज वाले गैलेक्सी Z फोल्ड की कीमत 184,999 रुपये है, लेकिन फेस्टिव ऑफर में यह फोन 176,999 रुपये में मिल रहा है। यह डिवाइस खरीदने पर 51,199 रुपये के अर्ली ऐक्सेस बेनिफिट्स मिल रहे हैं। इसी तरह गैलेक्सी Z फ्लिप 4 की कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 89,999 रुपये है और फेस्टिव ऑफर में इसे 82,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस पर 47,199 रुपये के अर्ली ऐक्सेस बेनिफिट्स मिल रहे हैं।दोनों फोल्डेबल फोन्स के ही साथ केवल 2,999 रुपये में गैलेक्सी वॉच 4 खरीदी जा सकती है। गैलेक्सी Z फोल्ड 4 के साथ 37,999 रुपये कीमत वाला गैलेक्सी वॉच 4 सीरीज मॉडल 2,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, गैलेक्सी Z फ्लिप 4 के साथ आप 34,999 रुपये कीमत वाला मॉडल 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं।मौजूदा ऑफर के अलावा अगर आप HDFC बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की मदद से भुगतान करते हैं, तो आपको 8,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। साथ ही प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइसेज को EMI पर खरीदने का विकल्प भी मिल रहा है। 

Related Articles

Back to top button