Chhattisgarh

उत्साह से हुआ भगवान श्री गणेश की मूर्तियों का विसर्जन

धमतरी, 11 सितंबर । भगवान श्री गणेश के विसर्जन का क्रम शनिवार 10 सितंबर को भी जारी रहा। धमतरी शहर के साथ ही साथ आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी गणेश मूर्तियां विसर्जन करने रुद्रेश्वर घाट महानदी पहुंचे। बड़ी मूर्तियों को क्रेन के माध्यम से विसर्जित किया गया। छोटी मूर्तियों के लिए रुद्रेश्वर घाट में नाव के माध्यम से विसर्जित किया गया। दोपहर से लेकर देर शाम तक गणेश मूर्तियां महानदी रुद्रेश्वर घाट में विसर्जित की गई। श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को भी हुआ। निगम प्रशासन द्वारा चिन्हित विभिन्न स्थानों में मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। आज भी मूर्तियों का विसर्जन होगा। शहर व दूर-दराज से पहुंचने वाली समितियों को किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े, इसे लेकर नगर निगम ने रुद्री घाट स्थल पर आवश्यक व्यवस्था की है। रुद्री घाट में शुक्रवार दोपहर से ही मूर्तियों का विसर्जन शुरु हो गया था लोग वाहनों में गणेश मूर्तियों को लाते रहे देर शाम तक यहां भक्तों का आना जाना लगा रहा। बड़ी मूर्तियों को क्रेन के माध्यम से विसर्जित किया गया। वहीं छोटी मूर्तियों को विसर्जित करने गोताखोर तैनात रहे। लोगों ने विसर्जन के पूर्व समूह में भगवान गणेश की आरती की। उसके बाद मूर्तियों का विसर्जन किया गया।

Related Articles

Back to top button