Chhattisgarh
थाई बॉक्सिंग में आरती ने जीता सिल्वर मेडल
कोरबा,10सितम्बर (वेदांत समाचार)।22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2022 का आयोजन छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में किया गया। कोरबा मैं निर्मला स्कूल की छात्रा आरती शर्मा ने बिलासपुर संभाग से थाई बॉक्सिंग में हिस्सा लेने के साथ शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-17 आयु समूह में प्रदर्शन करने के साथ आरती ने प्रतिद्वंदी को पराजित किया और सिल्वर मेडल जीत लिया। पहली बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मैं सहभागिता करने के साथ उसे सफलता हासिल है। ज्योति शंकर शर्मा की सुपुत्री आरती को बालोद मैं प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अतिथियों के द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। छात्रा की सफलता पर विद्यालय प्रबंधन ने बधाई दी है
Follow Us