युवा काग्रेसियो ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत व सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत का स्वागत किया
कोरबा,10सितम्बर (वेदांत समाचार)। युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत के अथक प्रयास से कोरबा जिले को मिले स्व. बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा मेडिकल महाविद्यालय,कोरबा के सौगात को लेकर जमकर आतिशबाजी के साथ महामाला से टीपीनगर चौक में सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया गया i मेडिकल कालेज के सौगात के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की कोरबा लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद श्रीमति ज्योत्सना चरणदास महंत के लगातार प्रयास से कोरबा जिले को मिले मेडिकल कालेज के सौगात से कोरबा जिलेवासियों को अत्यंत खुश एव जिले में हर्ष का माहौल है और इसी तारतम्यता में जिला युवा कांग्रेस द्वारा सभी महाविद्यालय के छात्र छात्राओं एव युवा कांग्रेस के साथियों के द्वारा स्वागत किया गया

एव धन्यवाद ज्ञापित किया गया कि कोरबा जिले को इतना बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो पाई…इस अवसर पर उपस्थित छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष माननीय डॉ. चरणदास महंत का भी स्वागत एव आभार किया गया…इस अवसर पर प्रमुखरूप से सांसद प्रतिनिधि मनदीप शर्मा,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर दास,युवा कांग्रेस जिला महासचिव दीपक दास महन्त,नरेंद्र यादव,सचिव कमल किशोर चंद्रा,शुभम महन्त,एनएसयूआई संभाग संयोजक चेतना आनंद,शिवम राय, दीपेश यादव,मुकेश सिंह उसरवर्षा,शिवनंदन कुजूर,अमर पुष्कर,विनोद उर्रे,बबलू मारवा,अनिल खूंटे, जयकिशन पटेल,कंचन महन्त,मनीष कंवर,तुसार साहू,जेटली,आरिफ खान,सुमित यादव,युवा इंटक जिलाध्यक्ष रितेश पांडेय,दिवाकर राजपूत,विकास दुबे,विनोद ,अनूप,बिट्टू साहू,कोमल रमानी, दीपेश साहू,देव साहू,राजेश मनहर,गुलसंदीप,घनश्याम साहू,आदिल खान,रोमेश वर्मा,बंटी, हरीश,मोंटा, छोटू, महेश और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थ।