National

BREAKING: पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश, युवक अस्पताल में भर्ती

गढ़वा,10सितम्बर। झारखंड के दुमका के बाद गढ़वा के श्री बंशीधर नगर में पेट्रोल छिड़क कर युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक घटना नगर उंटारी थाना क्षेत्र के चिट्विश्राम गांव की है. इस घटना में युवक बुरी तरह से झुलस गया है. युवक का सिर और चेहरा काफी जल गया है. उसे इलाज के लिए आनन फानन में अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एक विशेष समुदाय के युवक ने दीपक सोनी नाम के युवक पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की. घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्राभारी योगेंद्र कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. साथ ही घायल को अस्पताल पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक घायल दीपक की उम्र 37 साल बताई जा रही है. चितविश्राम गांव में कसमुद्दीन और एक अन्य युवक आपस में लड़ाई कर रहे थे. तभी दीपक सोनी बीच-बचाव करने गया था. इसी बीच कसमुद्दीन ने दीपक पर पेट्रोल छिड़क दिया.

Related Articles

Back to top button