National

ACCIDENT: 6 यात्रियों की मौत, मची चीख-पुकार

देहरादून,10सितम्बर। चारधाम यात्रा रूट पर अलग-अलग सड़क हादसों में छह यात्रियों की मौत हो गई है। घटना की सूचना के बाद एसडीआरएफ (SDRF) टीम ने सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह बदरीनाथ मार्ग पर ब्रह्मपुरी के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार में छह लोग सवार थे। सड़क हादसे में तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सभी यात्री मुंबई के रहने वाले हैं। हादसे वकत सभी तीर्थ यात्री बदरीनाथ धाम दर्शन को जा रहे थे। सभी तीर्थ यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। घायलों का नाम व पता 1- रविंद्र सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी ग्राम उसाड़ा, पोस्ट दैडा, तहसील उखीमठ, रुद्रप्रयाग उम्र 37 वर्ष (सरकारी अस्पताल ऋषिकेश) 2- रविन्द्र चव्हाण पुत्र महादेव चव्हाण निवासी C 714, ओम सद्गुरुनगर, ग्रेटर मुम्बई, (M Corp) ग्रेटर मुम्बई उम्र 56 वर्ष। (AIIMS) मृतकों का नाम पता- 1- शिवाजी बुधकर पुत्र शिवाजी बाबा जी बुधकर निवासी दहिसर मुंबई (महाराष्ट्र) उम्र 53 वर्ष 2-पुरुषोत्तम दत्तात्रेय खिलकुटी पुत्र दत्तात्रेय खिलकुटी निवासी पछुबंदर कोलीवाडा रोड वेस्ट वसई थाणे महाराष्ट्र उम्र 37 वर्ष

Related Articles

Back to top button