Chhattisgarh

BREAKING: ट्रकों से डीजल व बैटरी चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा 9 सितंबर। 08 सितंबर 2022 को मुखबीर सूचना मिली कि गांधी नगर दीपका मे दो व्यक्ति अवैध रुप से दो नग 35-35 लीटर वाली जरीकेनों में डीजल व दो नग ट्रकों में लगने वाली बैटरीयां रखकर बिकी हेतु ग्राहक तलाश रहे है कि इस सूचना पर हमराह स्टाप एवं गवाहों को साथ लेकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही एवं घेराबंदी दौरान 02 व्यक्ति गांधीनगर सिरकी में फील कम्पनी के आफिस के सामने मिले जिनके मोटर सायकल की तलाशी लेने पर 02 नग 35-35 लीटर वाली जरीकेनों में डीजल भरा हुआ तथा 02 नग ट्रकों में लगने वाली बैटरीयां रखे हुए जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमश: रोशन कुमार सिंह पिता स्व कृष्ण शरण सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन बेलटीकरी बसाहट दीपका हाल मुकाम एमडी 600 न्यू एमडी दीपका कालोनी नवल सिंह गोंड पिता मन्नु सिंह गोंड उम्र 19 वर्ष साकिन सिंघीया निवासी होना बताये। जिनसे दो नग बैटरी तथा 35-35 लीटर वाली जरीकेनों मे भरा हुआ डीजल एवं मोटर सायकल स्पेलेंडर रखने के संबंध में पूछताछ करने पर कोई युक्तियुक्त जवाब नही दिये, पृथक पृथक नोटिस देकर उक्त बैटरीयों के तथा डीजल को रखने के संबंध में वैध कागकात चाहा गया जो कोई वैध रसीद या दस्तावेज नही होना लिखित में देने पर उनके कब्जे से गवाहों के समक्ष चोरी के मशरूका होने के पूर्ण अंदेशा पर रोशन कुमार सिंह के कब्जे से 01 नग 35 लीटर वाली जरीकेन मे भरा हुआ लगभग 35 लीटर डीजल कीमती 3325 रुपये एवं 01 नग बिना नंबर की स्पेलेंडर मोटर सायकल तथा 01 नग बैटरी कीमती 5000 रुपये लगभग तथा नवल सिंह गोंड पिता मन्नु सिंह गोंड उम्र 19 साल साकिन सिंधीया के कब्जे से पेश करने पर एक नग 35 लीटर वाली जरीकेन मे भरा हुआ लगभग 35 लीटर डीजल कीमती 3325 रुपये तथा 01 नग बैटरी कीमती 4000 रुपये लगभग जुमला किमती 15,650 रुपये को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।

मामले की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारीगण पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री संतोष सिंह भापुसे अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह को प्रकरण के हालात से अवगत कराकर एंव दिशा निर्देश मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी रोशन कुमार सिंह पिता स्व कृष्णशरण सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन बेलटिकरी बसावट हाल मुकाम एमडी 600 न्यू एमडी दीपका कालोनी थाना दीपका, नवल सिंह गोड पिता मन्नू सिंह गोड उम्र 19 वर्ष साकिन सिधिंया थाना कटघोरा का कृत्य धारा 41-1,4, जाफौ/379 भादवि के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से 08 सितंबर 2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। समस्त करवाही में थाना प्रभारी अनिल पटेल के नेतृत्व में स उ नि नेटी, आरक्षक शेख साहबान, सुरेंद सारथी, निर्मल सिदार की भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button