Chhattisgarh

KORBA : कटघोरा के पास पहुंचा 16 हाथियों का दल, चौपट कर डाली किसानों की फसल, दहशत में ग्रामीण, वन अमला अलर्ट

कोरबा।  कटघोरा के पास 16 हाथियों का दल पहुंचा है. हाथियों का यह दल कटघोरा से महज 7 किलोमीटर की दूरी पर एतमा नगर रेंज में नेशनल हाईवे पार कर मानगुरु पहाड़ पहुंच गया है.

बताया जा रहा है कि हाथियों ने बांगो पंचायत के आश्रित ग्राम पचभैया पारा और चर्रा में ग्रामीणों की फसलों को भारी नुकासान पहुंचाया है. 16 हाथियों के दल की आमद से वन विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है. वन विभाग हाथियों की मॉनिटरिंग कर ग्रामीणों को आगाह भी कर रहा है.

Related Articles

Back to top button