प्रयागराज, मेरठ, बरेली व झांसी में लाइट मेट्रो चलने की राह खुलेगी, नए सिरे से होगा सर्वे

यूपी की योगी सरकार छोटे शहरों खासकर प्रयागराज, मेरठ, झांसी व बरेली में भी लाइट मेट्रो चलाने की दिशा में नए सिरे से तैयारी कर रही है। इसके लिए नए सिरे से सर्वे कराया जाएगा और फायदा देखा जाएगा।

यूपी की योगी सरकार छोटे शहरों खासकर प्रयागराज, मेरठ, झांसी व बरेली में भी लाइट मेट्रो चलाने की दिशा में नए सिरे से तैयारी कर रही है। इसके लिए नए सिरे से सर्वे कराया जाएगा और यह देखा जाएगा कि यह कितने फायदेमंद होगा। मेट्रो रेल, लाइट मेट्रो या फिर ऐसी बड़ी परियोजनाओं के लिए फंड की व्यवस्था की जाएगी।

अधिनियम में होगा संशोधन

मेट्रो रेल या फिर रैपिड रेल जैसी बड़ी मेगा परियोजनाओं के लिए वैल्यू कैप्चर फाइनेसिंग के माध्यम से वित्त पोषण की व्यवस्था अधिनियम में की जाएगी। मौजूदा समय विकास प्राधिकरण अधिनियम में मेगा परियोजनाओं के विकास व क्रियान्वयन के लिए वित्तीय व्यवस्था करने का कोई प्रावधान नहीं है। इसके लिए अधिनियम में सुविधाओं, विकास शुल्क की परिभाषा करने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा। आवास विभाग अधिनियम में संशोधन संबंधी प्रस्ताव को सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।

बेहतर सुविधाओं का रास्ता साफ होगा

केंद्रीय नीति के मुताबिक लाइट मेट्रो, मोनो रेल या फिर रोपवे परियोजनाएं शुरू करने का रास्ता साफ होगा। ऐसी परियोजनाओं को शुरू करने से पहले सर्वे कराने और राज्य को अपनी हिस्सेदारी की राह आसान होगी। राज्य सरकार लखनऊ, कानपुर व आगरा के अलावा अन्य छोटे शहरों में लाइट मेट्रो चलाना चाहती है, जिससे लोगों को शहरों में बेहतर परिवहन व्यवस्था मिल सके।

लखनऊ मेट्रो नार्थ-साउथ कॉरिडोर
– लंबाई 22.878 किमी, मुंशीपुलिया से एयरपोर्ट तक
– लोकार्पण 8 मार्च 2019
– कोविड से पहले दैनिक औसतन 72000 तथा इसके बाद 56000 यात्रा कर रहे हैं

कानपुर मेट्रो
-कॉरिडोर-एक आईआईटी से नौबस्ता 23.08 किमी
– कॉरिडोर-दो सीएसए विश्वविद्यालय से बर्रा 8.06 किमी
– काम शुरू होने की तिथि 15 नवंबर 2019
– काम समापत होने की तिथि 30 नवंबर 2024
– प्राथमिक सेक्शन आईआईटी से मोती झील 9 किमी मेट्रो सेवा का संचालन

आगरा मेट्रो
– कॉरिडोर-एक सिकंदरा से ताज ईस्ट गेट 14 किमी
– कॉरिडोर-दो आगरा कैंट से कालिंदी विहार 15.05 किमी
– काम शुरू होने की तिथि 7 दिसंबर 2020
– काम समाप्त होने की तिथि 31 दिसंबर 2025
– भौतिक प्रगति प्राथमिक सेक्शन 11.60  प्रतिशत काम पूरा

यहां चलेगी
– गोरखपुर लाइट मेट्रो
– लखनऊ फेस-दो चारबाग से बसंत कुंज तक 11.165 किमी
– प्रयागराज, मेरठ, झांसी व बरेली में लाइट मेट्रो का होगा सर्वे

Related Articles

Back to top button