Chhattisgarh

गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में बड़ी चूक, सांसद का पीए बताकर आसपास घूमता रहा शख्स, गिरफ्तार

केंद्र सरकार में बड़ी हैसियत रखने वाले गृहमंत्री अमित शाह( amit shah) की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बीते दिनों अमित शाह जब मुंबई गए थे, उस दौरान सुरक्षा चूक हुई। एक व्यक्ति शाह के इर्द-गिर्द कई घंटे घूमता रहा। सुरक्षा एजेंसियों ( safety agencies) पूछने पर उसने खुद को आंध्रप्रदेश के एक सांसद का पीए बताया था। उसकी बात पर भरोसा भी कर लिया गया।

हेमंत पवार आखिर किस वजह से अमित शाह के आसपास घूम रहा था। खुद को उसने आंध्रप्रदेश के सांसद का पीए क्यों बताया और उसकी बात पर आखिर सुरक्षाकर्मियों को भरोसा कैसे हो गया? माना जा रहा है कि इस मामले में अभी और भी कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। साथ ही हेमंत को अमित शाह के आसपास आने देने के मामले में कुछ अफसरों पर भी कार्रवाई होने के आसार दिख रहे हैं।

फ्लाईओवर पर उनके काफिले को 20 मिनट तक रोक लिया था

इस साल हुए विधानसभा चुनाव से पहले मोदी फिरोजपुर में सरकारी योजनाओं के उद्घाटन ( inagurate)में जा रहे थे। जब कथित किसान आंदोलनकारियों ने एक फ्लाईओवर पर उनके काफिले को 20 मिनट तक रोक लिया था। पुलिस की जांच में पता चला था कि जिस भीड़ ने मोदी के काफिले को रोका था, उसमें खालिस्तानी तत्व भी थे।

Related Articles

Back to top button