काला चश्मा सिंगर अमर अर्शी ने निकाली भड़ास, बोले- बादशाह खा गए क्रेडिट
काला चश्मा गाना इस वक्त इंटरनैशनल लेवल पर धूम मचा रहा है। इस पर कई रील्स बन रही हैं। अब इसके सिंगर का कहना है कि उन्हें इस गाने से न फेम मिला न पैसा। अब वह इसकी रॉयल्टी और क्रेडिट लेने का तरीका सोचेंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ स्टारर काला चश्मा गाने पर इस वक्त रील्स जमकर वायरल हैं। गाना फिल्म बार-बार देखो का है जो कि 2018 में रिलीज हुई थी। यह गाना भारत की हर पार्टी की जान है। अब रीसेंटली इसके रील्स में पॉप्युलर होने के बाद इसे गाने वाले अमर अर्शी ने अपने दिल का गुबार निकाला है। हाल ही में उन्होंने कहा था कि गाना इतना वायरल होने के बाद भी उन्हें पैसों से जुड़ा फायदा नहीं मिल रहा है। अब उनका कहना है कि गाने का सारा क्रेडिट बादशाह खा गए।
कुछ ही दिनों में छिन गया फेम
काला चश्मा गाने पर इस वक्त ताबड़तोड़ रील्स बन रही हैं। इस बीच इसके सिंगर अमर अर्शी के बयान सुर्खियों में हैं। अमर ने हमारे सहयोगी हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा, उन्होंने किसी भी इंटरव्यू में मेरा नाम नहीं लिया, और सारा क्रेडिट ले गए जो कि मेरे साथ शेयर होना चाहिए था। गाना जब पहली बार रिलीज हुआ तो मुझे गाने की सक्सेस की बधाई देने के लिए इंडस्ट्री से कई लोगों के फोन आए थे। लेकिन कुछ दिनों के बाद यह फेम मेरे पास से चला गया लेकिन बादशाह इसे एंजॉय करते रहे।
करेंगे रॉयल्टी क्लेम
इससे पहले अमर अर्शी ने कहा था कि गाना इतना वायरल होने के बाद भी उन्हें पैसों का फायदा नहीं मिल र हा। अब उनका कहना है कि अब वह इस गाने की रॉयल्टी क्लेम करेंगे और वह जिस क्रेडिट के हकदार हैं उसे वापस लेने का तरीका ढूंढ़ेंगे।
अर्शी को मिले थे महज इतने रुपये
अर्शी ने बताया, यह पंजाबी पॉप सॉन्ग 1991 में एंजल रिकॉर्ड्स की तरफ से रिलीज किया गया था। उस वक्त गाना काफी चर्चा में था। अर्शी को एक मुंबई बेस्ड म्यूजिक लेबल ने दोबारा रिकॉर्ड करने के लिए कहा था। उस वक्त ये एग्रीमेंट था कि गाना सीमेंट ब्रैंड के ऐड में यूज होगा और 10 सेकंड का ट्रैक ही इस्तेमाल किया जाएगा। लेकिन बाद में यह गाना फिल्म बार-बार देखो को दे दिया गया। गाना अब इंटरनैशनल सिलेब्स तक पहुंच गया है। अर्शी का कहना है कि उन्हें इस गाने के लिए सिर्फ 1 लाख रुपये ही मिले हैं।