Chhattisgarh

रवि डॉन के गुर्गो ने युवक को चाकू से गोदा, दिनदहाड़े किया मर्डर

रायपुर ,6सितम्बर पुराने विवाद पर बदमाशों ने घेरकर मारा, पुलिस ने आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ा, औरों की तलाश में छापेमारी मुंबई की तरह गैंग आपरेट कर रहा रवि डॉन, 3 कार में छोकरे भेज कर घटना को दिया अंजाम माना में संचालित अपने रेस्टोरेंट कम फैमिली ढाबा में बेचता है अवैध शराब धंधे की आड़ में गुर्गों से करवा रहा आपराधिक कृत्य, स्वामी भक्ति में गुर्गे जेल जाने को भी तैयार राजधानी में वर्चस्व की लड़ाई, गैंगस्टर्स के कई गुट सक्रिय राजधानी में अपराधियों के साथ सट्टा, जुआ व ड्रग माफिया के हौसले बुलंद जसेरि रिपोर्टर रायपुर। शहर के सट्टा किंग और शराब माफिया रवि साहू के गुर्गों ने सोमवार की सुबह एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना से नाराज मृतक के स्वजन और स्थानीय लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने हत्या की वारदात में शामिल छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रशासन ने फूड लाइसेंस नही होने पर रेस्टोरेंट को सील कर दिया है।

Related Articles

Back to top button