Chhattisgarh
शिक्षक दिवस के दिन हुआ बड़ा हादसा, टीचर समेत तीन लोग बहे नदी में, रेस्क्यू जारी…
CG News राजधानी से लगे धरसींवा ब्लॉक ग्राम मुर्रा स्थित नदी में शिक्षक दिवस के दिन एक बड़ा हादसा हो गया। शिक्षक अपने परिवार के साथ नदी में बने एनीकट को पार कर रहा था, तभी शिक्षक सहित तीन लोग नदी में बह गए। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस व गोताखोरों की टीम तीनों की तलाश कर रही है।बता दें कि शिक्षक लखनलाल बंजारे 58 वर्ष अपने परिवार के दो सदस्य हरजीत भारती 15 वर्ष और शेखर बंजारे 28 वर्ष के साथ नदी में बने एनीकट को पार कर रहा था, तभी नदी के तेज बहाव में तीनों बह गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व गोताखोरो की टीम को दी। मौके पर पहुंची गोताखोर नदी में लापता शिक्षक व उसके परिवार की तलाश कर रही है।

Follow Us