National

अयोध्या के सरयूघाट पर फिर पक रहा था चिकन-मटन, Video वायरल, संतों ने जताई नाराजगी

अयोध्या में सरयू घाट के किनारे चिकन-मटन बनाने का दौर नहीं थम रहा है। रविवार को फिर हनुमानगढ़ी के संतों ने चिकन और मटन बनाते हुए पकड़ा। इसको लेकर संतों में नाराजगी है।

रामनगरी अयोध्या में सरयू घाट के किनारे चिकन-मटन बनाने का दौर नहीं थम रहा है। बीते दिनों प्रयागराज में गंगा नदी में चिकन पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद अयोध्या के चौधरी चरण सिंह घाट पर चिकन बनाए जाने का वीडियो वायरल हुआ था। रविवार को फिर चौधरी चरण सिंह घाट के पास हनुमानगढ़ी के संतों ने चिकन और मटन बनाते हुए पकड़ा।

गौ रक्षक रितेश दास ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं संतों ने इस पर नाराजगी जताई है। संतों का कहना है कि रामनगरी में ऐसा करना ठीक नहीं है। ऐसा काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

दरअसल, सरयू नदी के नयाघाट चौकी क्षेत्र के चौधरी चरण सिंह घाट के पास शरारती तत्वों के द्वारा मटन और चिकन बनाया जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस  ने लखनऊ निवासी धर्मेंद्र राय को पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button