CG NEWS : पुलिस ने मोटरसाइकिल में गांजा परिवहन करते हुए दो आरोपी को किया गिरफ्तार, 21 किलोग्राम गांजा व दो मोटरसाइकिल जब्त
पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही श्री आई कल्याण ऐलिसेला द्वारा जिले मे नशे के कारोबार करने वाले अपराधियो पर नजर रखने तथा गांजा तस्करो के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने का निर्देश दिए गए थे , जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही श्रीमती अर्चना झा के नेतृत्व मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री अशोक वाडेगांवकर के मार्ग दर्शन मे अवैध मादक पदार्थ के परिवहन व बिक्री पर सख्त कार्यवाही किये जाने के दौरान दिनांक 04-09-2022 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि संदेही 02 मोटर सायकल मे उड़ीसा से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ गांजा लेकर पेण्ड्रा गौरला आ रहे है कि सूचना से वरिष्ठ अधिकारीयो को अवगत कराकर NDPS ACT के प्रावधानो का पालन करते हुये सूचना तस्दीक कार्यवाही हेतु कारीआम आश्रम के सामने मेनरोड के पास घेराबंदी किये जहां 02 मोटर सायकल मे 04 संदेही आते दिखे जिन्हे रोकने पर दोनो मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति अंधेरे का लाभ लेकर जंगल की ओर भाग निकले । दो आरोपी मोटर सायकल व मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम
01 पुन्तू लाल पिता अमर लाल पनिका उम्र 21 वर्ष साकिन बचरवार थाना पेण्ड्रा
02 रवि यादव पिता धीरपाल यादव उम्र 19 साल साकिन बचरवार थाना पेण्ड्रा बताया और मौके से भागे हुये आरोपीयो का नाम क्रमशः
01 गोपी यादव पिता दयाराम यादव साकिन बचरवार थाना पेण्ड्रा
02 छोटू विश्वकर्मा साकिन गिरवर थाना गौरेला का होना बताये । आरोपीयो के कब्जे से 21 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती
2,10,000/रू एवं मोटर सायकल हीरो ग्लैमर कीमती 50,000/रू व मोटर सायकल हीरो पेशन कीमती 50,000/रू कुल जुमला कीमती 3,10,000 /रू को जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी, निरीक्षक युवराज तिवारी, पुलिस सहायता केन्द्र खोडरी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अरविंद मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश शर्मा, चौपाल कश्यप, रवि त्रिपाठी, गिरवर पैकरा, नरेश केवर्त,हर्ष गहिरवार,दिनेश कुमार उद्दे, कुलदीप मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।