Chhattisgarh

गला दबाकर हत्या, पति ने ली पत्नी की जान

गाजियाबाद,5सितम्बर गाजियाबाद जिले के मसूरी थानाक्षेत्र में सोमवार तड़के ढाबा संचालक ने पहले पत्नी को बेसबॉल के बैट से बेरहमी से पीटा और फिर उसका गला दबाकर हत्या करने के बाद फरार हो गया। महिला की शादी 10 महीने पहले ही हुई थी। सूचना मिलने पर मृतक महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी के परिजनों को हिरासत में ले लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है। मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति व ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। खोड़ा कॉलोनी में रहने वाले यतिन ने बताया कि चार भाई-बहनों में से सबसे बड़ी बहन टीना (24 वर्षीय) की शादी एक दिसंबर वर्ष 2021 में थाना मसूरी क्षेत्र के मिसलगढ़ी के रहने वाले गौरव से हुई थी। गौरव का डासना स्थित आईएमएस कॉलेज के सामने ढाबा है। गौरव शादी के बाद से ही उनकी बहन को दहेज के लिए परेशान करता था। मांग पूरी न होने पर उसका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया जाने लगा। सोमवार तड़के करीब 3.30 बजे टीना की हत्या कर दी गई। पति ने पहले उसे बेसबॉल के बैट से बेरहमी से पीटा और सिर फाड़ दिया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने इस हत्याकांड को अंजाम देने में गौरव के परिजन के शामिल होने का आरोप भी लगाया है। हत्या के बाद गौरव फरार हो गया। एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि तहरीर के आधार पर दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। ससुराल पक्ष के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Back to top button