पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एएसपी एवं डीएसपी शाम को शहर की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाने निकले पैदल पेट्रोलिंग में

मकई चौक से सदर बाजार शहर भ्रमण कर यातायात,गणेश पंडाल का भी किया गया मुआयना, दुकानदारों को भी सामान बाहर ना निकालने की दी गई समझाइश

पुलिस कप्तान के सख्त निर्देश पर धमतरी पुलिस हुई अलर्ट, विजिबल पुलिस इनके तहत दिख रही सड़कों पर

धमतरी, 01 सितम्बर I पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं विजिबल पुलिसिंग करने सख्त निर्देश दिए हैं। साथ ही आने वाले त्यौहार के चलते शहर में भीड़ भाड़ को देखते हुए सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया गया है की सभी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था देखें। जिससे आम जनों के मन में पुलिस के प्रति विश्वास जगे एवं अपराधियों के मन में भय हो।

इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू ने आज शाम को डीएसपी यातायात मणीशंकर चंद्रा,डीएसपी. भावेश साव रक्षित निरीक्षक सहित अपने मातहत पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों के साथ धमतरी शहर का पैदल भ्रमण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा व्यापारियों से भी ये अपील की गई है की वे दुकान से बाहर सामान ना निकाले इससे आमजनों को आवागमन में परेशानी होती है।

कुछ दुकानदारों ने सामान बाहर रखे हुए थे उन्हें अंदर भी करवाया गया एवं समझाईश दिया गया। सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था बनाए रखने एवं आम नागरिकों के सुगम आवागमन हेतु यातायात के अधिकारी/कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

पैदल पेट्रोलिंग मकई गार्डन,चौपाटी, मकई चौक ,गोलबाजार ,कचहरी चौक, सदर बाजार,होते हुए विन्ध्यवासिनी मंदिर तक पैदल पेट्रोलिंग करते हुए शहर का जायजा लिया गया एवं गणेश पंडाल का भी अवलोकन कर यातायात सुचारू रूप से संचालन के लिए संबंधित समिति को भी बताया गया।

इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणीशंकर चंद्रा,डीएसपी. श्री भावेश साव, यातायात प्रभारी श्री के.देव राजू एवं थाना प्रभारी धमतरी शेर सिंह बंदे, थाना प्रभारी अर्जुनी गगन वाजपेई,थाना प्रभारी रूद्री शरद ताम्रकार, सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी पैदल पेट्रोलिंग में साथ रहे।