National

अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी, उसकी पत्नी को गोली मारी

बिहार: आरा-बक्सर हाईवे पर अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी, उसकी पत्नी को गोली मारी। पत्नी ने बताया, “हम कुछ काम से जा रहे थे कि मेरे पती ने रास्ता पता करने का बोलकर गाड़ी एक सुनसान जगह रोकी और किसी से बात करने लगे। उन लोगों ने हम पर हमला किया। हमें अपने पति पर हमको मरवाने का शक है।”

Related Articles

Back to top button