9-13 अक्टूबर तक 33/11 KV मेंटेनेंस कार्य होगा: सुबह 9 से 12 बजे तक अलग-अलग झोन में रहेगी बिजली गुल

[ad_1]
आगर मालवा39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा 33/11 केव्ही पर मेंटेनेंस का कार्य किए जाने से 9 से 13 अक्टूबर तक सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक शहर के अलग अलग झोन में बिजली कटौती की जाएगी।
जानकारी सहायक यंत्री शहर सोनू कुलमी न देते हुए बताया कि 9 तारीख को सब स्टेशन उज्जैन रोड पर मेंटेनेंस का कार्य होने से सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक प्रभावित होने वालो में शहर के पॉलिटेक्निक, शक्ति नगर, छावनी, एकता नगर, वाटर वर्क्स क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। इसी तरह 10 को छावनी में बरोड़ रोड पर मेंटेनेश का काम होने के कारण सुबह 9 से 12 बजे तक संपूर्ण मास्टर कॉलोनी, टिलर कॉलोनी, मालीखेड़ी रोड, अर्जुन नगर कॉलोनी, बरोड़ रोड, विनायक सिटी, न्यू पुलिस लाइन, शिखर होम कॉलोनी, बस स्टैंड, कसाईवाड़ा, फुल मलीपुरा, अटल कॉलोनी क्षेत्र में कटौती की जाएगी और 11 को सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक फात्तमा मजिस्द, ईदगाह कॉलोनी, रावण बर्डी, माधवगंज, उज्जैन दरवाजा बाहर, काशीबाई कॉलोनी, कानड़ दरवाजा, जमीदारपुरा, लक्ष्मण पुरा, घटीनीचे, जिंगाखो, राम मालीपुरा, सराफा बाजार, नाना बाजार, सती रोड, हाटपुरा, मुल्तानी पूरा, छोटा गावलीपुरा, अस्पताल चौराहा, तहसील चौराहा और 12 को मालीखेडी रोड, कुंडीखेड़ा रोड, एकता नगर, चैतन्य बेजनाथधाम कॉलोनी में बिजली गुल रहेगी। इसी तरह 13 को ईदगाह रोड, न्यु बस स्टैंड, कमलकुंडी आदि क्षेत्र में और 14 को आवर रोड, शती नगर कॉलोनी, गोपाल बाग कॉलोनी, देवली रोड, शिवधाम कॉलोनी, कर्मचारी कॉलोनी, आऊ माता कॉलोनी, मयूर विहार कॉलोनी आदि क्षेत्र में विद्युत कटौती की जाएगी।
Source link