हिंदी में मेडिकल की शिक्षा का शुभारंभ: शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में विद्यार्थियों को दिखाया गया सीधी प्रसारण

[ad_1]
आगर मालवाएक घंटा पहले
शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में बड़ी स्क्रीन पर हिंदी में मेडिकल की शिक्षा के शुभारंभ का कार्यक्रम दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हुए। यह कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड भोपाल में हुआ। मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।
मध्यप्रदेश शासन ने हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसी शिक्षा देने के ऐतिहासिक कदम से निम्न व मध्यम वर्ग के खासकर अजा और अजजा वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में आसानी होगी। महाविद्यालय में सीधा प्रसारण दिखाए जाने के लिए प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता ने स्टाफ को निर्देशित किया।
इस अवसर पर यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक सुशील कटारिया, डॉ. रंजू गुप्ता, सहायक प्राध्यापक डॉ. संतोष एस्के, डॉ. गोविंद पाटीदार, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, डॉ. रेखा कौशल, रवींद्र गोस्वामी सहित स्टॉफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।
Source link