9 साल की नायरा का नाम गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

विद्यायक गजेन्द्र यादव ने गोल्ड मैडल और सर्टिफिकेट देकर किया सम्मानित
दुर्ग । शहर की पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली नायरा अपनी उपलब्धि को दुर्ग शहर के विद्यायक गजेन्द्र यादव के निवास में सौजन्य मुलाकात कर बताई। विद्यायक ने भी अपने क्षेत्र की नन्ही बालिका का सम्मान अपने निवास में गोल्ड मैडल और सर्टिफिकेट देकर बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्रीमती अलका बाघमार, विजेंद्र भारद्वाज, विनायक नातू, और पूर्व पार्षद नीलधर पाल उपस्थित थे।
इसके पहले नायरा ने मात्र 5 साल 11 माह की उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भारत की सबसे छोटी लड़की के रूप में अपना नाम दर्ज किया था। नायरा का नाम प्रश्न प्रतियोगिता परीक्षा की पुस्तकों में भी शामिल किया गया है। उसने राष्ट्रीय किताब मेला रायपुर, राजिम, मेला नगर निगम दुर्ग, महाशिवरात्रि मेला दुर्ग, धमतरी और अन्य जगहों पर अपनी कहानी सुनाते हुए अपने बालपन के शौक को आगे बढ़ाया।
नायरा ने कहा कि उसकी सारी उपलब्धियों के पीछे उसकी मां प्रतिभा भेले का हाथ है। महज 3 साल की उम्र से प्रतिभा ने सोते समय रात को कहानी के माध्यम से सुलाया करती थी, जो आज उसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड तक लेकर गया। प्रतिभा केंद्रीय विद्यालय में सीनियर लेक्चरर कंप्यूटर साइंस के पद पर कार्यरत हैं और नायरा के पिता हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नया रायपुर में कार्यरत हैं।
नायरा को इसके लिए मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड, बाल प्रतिभा सम्मान, सुकन्या सम्मान, डॉ. आंबेडकर सम्मान, मदर टेरेसा सम्मान मिल चुका है। स्टोरी टेलिंग के अलावा, नायरा सरकारी विज्ञापन, शॉर्ट फिल्म, छत्तीसगढ़ी विडियो एल्बम और बड़े पर्दे की हिंदी, छत्तीसगढ़ी और विदेशी फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का अभिनय भी कर चुकी है। 2 अगस्त को छत्तीसगढ़ी फिल्म “लगन” आने वाली है जिसमें नायरा ने हीरोइन के बचपन के लीड रोल में काम किया है।
छत्तीसगढ़ की उभरती हुई बाल कलाकार नायरा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है।