National

आप मंत्री आतिशी का दावा- दिल्‍ली में भाजपा लगवाना चाहती है राष्‍ट्रपति शासन, साथ दी ये चुनौती, वीडियो

नईदिल्ली : कथित शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल न्‍यायिक हिरासत में हैं। तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा नहीं दिया है। आम आदमी पार्टी के विधायकों और मंत्रियों ने गिरफ्तारी के पहले दिन से ही ऐलान कर‍ दिया था कि केजरीवाल जेल से ही सरकार चलाएगे। वहीं दिल्‍ली सरकार की मंत्री आतिशी ने भाजपा पर एक बार फिर बड़ा आरोप लगाया है।

दिल्‍ली सरकार की मंत्री और आम आदमी पार्टी की वरिष्‍ठ नेता आतिशी ने आरोप लगाया है कि भाजपा दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति शासन लगवाना चाहती है। उन्‍होंने कहा दिल्‍ली में राष्‍ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी होगा।

इसके साथ ही आतिशी ने चेतावनी देते हुए कहा “मैं बीजेपी को चेतावनी देती हूं कि दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना गैरकानूनी, असंवैधानिक और दिल्ली के लोगों के जनादेश के खिलाफ होगा। दिल्ली के लोगों ने अरविंद केजरीवाल और आम आदमी को स्पष्ट जनादेश दिया है।”

Related Articles

Back to top button