9 दिन से लापता छात्र की काजू बाड़ी के जंगल में मिली लाश

रायगढ़। 9 दिन से लापता एक स्कूली छात्र की काजू बाड़ी के पास जंगल में इस कदर सड़ी-गली लाश मिली कि कपड़े से उसकी शिनाख्त हो पाई। वहीं, एक रिक्शा चालक की गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली घटना शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र की है। ग्राम डूमरमुड़ा में रहने वाले कृष्णकुमार गुप्ता का 18 वर्षीय बेटा अविनाश कक्षा बारहवीं में पढ़ता था। विगत 5 जुलाई को वह परिजनों को बगैर कुछ बताए घर से ऐसे निकला कि रात तक नहीं लौटा।फिक्रमंद गुप्ता परिवार ने दूसरे रोज जूटमिल चौकी जाकरअविनाश की गुमशुदगी रिपोर्ट भी लिखवाई। गुरुवार शाम ग्राम दर्रामुड़ा में उस समय सनसनी फैल गई, जब काजू बाड़ी के पास जंगल में किसी की सड़ी-गली लाश देखी गई। गुप्ता परिवार ने शव के कपड़ों को देख उसकी पहचान लापता अविनाश के रूप में की है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका सच जानने पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया है।अविनाश की गुमशुदगी रिपोर्ट भी लिखवाई। गुरुवार शाम ग्राम दर्रामुड़ा में उस समय सनसनी फैल गई, जब काजू बाड़ी के पास जंगल में किसी की सड़ी-गली लाश देखी गई। गुप्ता परिवार ने शव के कपड़ों को देख उसकी पहचान लापता अविनाश के रूप में की है। युवक की मौत कैसे हुई, इसका सच जानने पुलिस ने जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कराया है।वहीं, दूसरा मामला शहर के इंदिरा नगर का है। भोला गली निवासी संजय सतनामी पिता रामकुमार ( 37 वर्ष ) रिक्शा चलाता था। बीते बुधवार सुबह संजय गिर गया तो हाथ-पैर में सूजन आने पर उसकी बीवी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराई थी। गुरुवार-शुक्रवार देर रात लगभग सवा 12 बजे इलाज के दौरान संजय की सांसों की लड़ियां टूटकर बिखर गई। फिलहाल, अस्पताल की तहरीर पर कोतवाली और जूटमिल पुलिस मर्ग कायम करते हुए छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button