8 साल से सिंचाई के लिए नहीं मिला पानी: सरदार में किसानों ने SDM से गुहार लगाई, CM हेल्पलाइन पर भी सुनवाई नहीं हुई

[ad_1]
धार5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सरदारपुर तहसील के सिंचाई तालाब आनन्दखेडी और दौलतपुरा से नहर के माध्यम से किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाला पानी विगत 7-8 वर्ष से बंद है। जिसकी वजह से किसानों को सिंचाई में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसे लेकर आनन्दखेडी, गोन्दीखेडा सहित आसपास के करीब 5 गांव के किसानों द्वारा शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सरदारपुर के नाम पर रीडर मुकेश जामनिया को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि सिंचाई विभाग द्वारा किसानों से पानी के एवज में राशि जमा करवाई जाती है। लेकिन किसानों को पानी नहीं मिलता है। विगत वर्ष 2021 में भी सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा 01.50 लाख रूपये की राशि जमा करवाई गई थी। लेकिन किसानों को पानी नही दिया गया। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा नहर की साफ-सफाई करने के लिए किसानों को निर्देशित किया जाता है जबकि यह कार्य सिंचाई विभाग का है। सिंचाई विभाग द्वारा तालाब से नहर के माध्यम से पानी हमारे गांव तक लाने के लिए किसानों को नहर पर आने के लिए कहा जाता है कि अगर तुम्हे सिंचाई के लिए पानी चाहिए तो नहर पर आना पडे़गा। किसानगण द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत करने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत बंद करने के लिए दबाव बना रहे है, कि पहले शिकायत बंद करो, उसके बाद किसानों को पानी मिलेगा, जबकि ऐसी बाते हर वर्ष सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा कही जाती है।
अब होगा आंदोलन
किसानों के अनुसार 7 साल पहले किसानों को सिंचाई के लिए 3 से 4 बार पानी मिलता था। जिसका पानी गांव आनन्दखेडी, गोन्दीखेडा, टाण्डाखेडा, मेहगांव, हनुमन्त्याकां, मोयाखेडा, बोला के किसानों को मिल रहा था लेकिन 7 से 8 वर्ष से इस गांव के किसानों को सिंचाई के लिए नहर के माध्यम से पानी नहीं मिल रहा है। यह विचारणीय प्रश्न है। अगर शीघ्र ही किसानों को पूर्व अनुसार आनन्दखेडी, गोन्दीखेडा, टाण्डाखेडा, मेहगाॅव, हनुमन्त्याकां, मोयाखेडा, बोला के किसानों को सिंचाई तालाब आनन्दखेडी एवं दौलतपुरा से नहर के माध्यम से शासन के नियम अनुसार सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध नहीं होता है तो किसानों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन-प्रशासन की रहेगी। इस दौरान दिनेश चौधरी, जगदीश मारू सहित अन्य गांव के लोग मौजूद रहे।
Source link