National

NMDC के ठेका कामगारों मिलेंगे 84 हजार रुपए बोनस, आदेश जारी

नई दिल्ली, 22 अक्टूबर। नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NMDC) के ठेका कामगारों के लिए दिवाली बोनस का ऐलान कर दिया गया है। एनएमडीसी मुख्यालय से जारी हुए आदेश के मुताबिक ठेका कामगारों को 84 हजार रुपए बोनस दिया जाएगा। बोनस राशि प्रतिमाह सात हजार रुपए तय की गई है।

ठेकेदारों को निर्देशित किया गया है कि वे जल्द से जल्द कामगारों को भुगतान करें। बताया गया है कि किसी ठेका कामगार ने चार या पांच ही मजदूरी की है तो उसे सात हजार रुपए प्रति माह के हिसाब से बोनस दिया जाएगा। एनएमडीसी के नियमित कर्मचारियों को डेढ़ लाख रुपए तक बोनस प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Back to top button