आधा घंटा लेट हो गई बुआ…: पहले जहर खाया, फिर उसी लड़की के लिए लगाई फांसी, सबसे पहले बुआ ने देखा

[ad_1]
इंदौरएक घंटा पहले
इंदौर के एरोड्रम इलाके में रहने वाले रेडीमेड गारमेंट कर्मचारी की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दो माह पहले जिस लड़की के लिये कर्मचारी ने जहर खाया था। उसी के परिवार के रोक टोक करने के चलते युवक ने अपनी जान दे दी। उसने पहले बुआ को कॉल किया जब तक बुआ पहुंची तब तक युवक फंदे पर लटक चुका था। पुलिस के मुताबिक उसका मोबाइल अभी जब्त है। जिसका लॉक नहीं खुल पाया है। उसकी डिटेल आने के बाद मामले में और खुलासा हो पाएगा।
एरोड्रम TI संजय शुक्ला के मुताबिक गुरूवार रात अश्विन (18) पुत्र रोहित धीमान निवासी महावीर बाग ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। मामले में परिवार ने किसी तरह के कर्ज या अन्य किसी दबाव की बात से इंकार कर दिया था। लेकिन अश्विन के दोस्तो से जब पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि इलाके में ही रहने वाली एक 17 साल की नाबालिग लड़की से उसका अफेयर था। दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी। एक दिन पहले अश्विन को लड़की के परिवार के लोगों ने साथ में देख लिया था। इसके बाद दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी। इसके बाद से वह तनाव में था।
नागपंचमी पर भी खा लिया था जहर
छोटे भाई तुषार के मुताबिक अश्विन से लड़की के परिवार के लोग बात करने से रोकते थे। नागपंचमी पर उसे पता चला था कि परिवार के लोग लड़की को उसके गांव भेज रहे हैं। इस तनाव में उसने जहर खा लिया था। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार के लोग उसे इस मामले में काफी समझा रहे थे। लेकिन अश्विन उनकी बात नहीं मान रहा था।
आधे घंटे देर से आई बुआ टल सकती थी मौत
भाई तुषार के मुताबिक अश्विन ने जान देने के पहले अपनी बुआ मालती को कॉल किया था। उसने बुआ को रोते हुए कहां था कि वह उनके घर आ जाए। उसे जरूरी बात करना है। बुआ ने काम पर होने की बात करते हुए कुछ देर में आने के लिये कहा। लेकिन अश्विन की बातों से बुआ को शक हुआ कि कोई बात है जो अश्विन छिपा रहा है। तब बुआ मालती ने अश्विन के दोस्त को कॉल कर उससे पूरी बात बताई और तत्काल फोन लगाने व अश्विन के घर जाने को कहा। दोस्त अश्विन को कॉल करता रहा लेकिन अश्विन ने कॉल नहीं उठाया। इधर, बुआ करीब आधे घंटे बाद घर पहुंची तो अश्विन फांसी लगा चुका था।
बड़े भाई ने भी लव अफेयर में दी थी जान
अश्विन के बड़े भाई आकाश ने भी तीन साल पहले अफेयर के चलते अपनी जान दे दी थी। बताया जाता है कि युवती के लव अफेयर के चलते उसने यह कदम उठाया था। अश्विन के परिवार में उसका एक छोटा भाई तुषार है। वहीं पिता मकान निर्माण से जुड़े हैं। पुलिस के मुताबिक अश्विन के मोबाइल की डिटेल आने के बाद ओर मामले में खुलासा हो जाएगा।
Source link