8 लेन की वजह से रास्ता हुआ बंद: ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार, अब कैसे जाएं स्कूल, पंचायत और राशन लेने

[ad_1]
झाबुआएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

झाबुआ से होकर गुजरने वाले भारतमाला परियोजना 8 लेन कुछ गांव के लिए परेशानी बन गया है। खवासा क्षेत्र के नोगांव नगला, बलियापाड़ा, तेरारुंडी के ग्रामीण अपनी शिकायत लेकर झबुआ कलेक्टर के पास पहुंचे।
कलेक्टर रजनी सिंह को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज करवाई कि 8 लेन की वजह से ग्रामीणों का रास्ता बंद हो गया है। इसी रास्ते पर राशन की दुकान, स्कूल और खवासा अस्पताल ग्रामीण जाते थे, लेकिन 8 लेन की वजह से लोगों का रास्ता बंद हो गया है और उन्हें परेशानी का सामना करना।
हालात यह है कि एंबुलेंस भी उनके गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। पहले कंपनी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया था कि वे 8 लेन क्रॉस करने के लिए रास्ता बना कर देंगे। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी अब अपने वादे से मुकर गई है। अगर गांव वालों को रास्ता नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। खासकर बच्चों के स्कूल जाने के लिए काफी दिक्कत होगी, वहीं में राशन भी नहीं ले पाएंगे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जल्द उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया, तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे और धरने पर बैठेंगे। कलेक्टर रजनी सिंह ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पूरे मामले की जांच करवा कर इसका कोई हल निकाला जाएगा
Source link