8 दिन पूर्व हुए अंधे कत्ल का खुलासा: शराब पीने के बाद हुआ था विवाद, पत्थर मारकर कर दी हत्या

[ad_1]

डबरा6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

डबरा की देहात पुलिस ने 8 दिन पूर्व रेलवे ट्रैक के पास मिले शव के मामले में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। व्यक्ति की हत्या शराब पीने के बाद हुए विवाद के चलते पत्थर मारकर कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें, 12 नवंबर की सुबह जेल रोड के पास रेलवे ट्रैक के नीचे एक अज्ञात शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची देहात पुलिस ने व्यक्ति की शिनाख्त ईदा खान निवासी जंगीपुरा के रूप में की थी। बाद में उसके पुत्र ने पिता की हत्या किए जाने का संदेह व्यक्त किया था।

डबरा की देहात थाना प्रभारी राजकुमारी परमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर पर खोजबीन प्रारंभ की तो पता चला कि ईदा को 11 तारीख की शाम को प्रेम नगर कॉलोनी निवासी कमलेश उर्फ लटूरी जाटव के साथ देखा गया था। पुलिस ने कमलेश को पकड़कर जब सख़्ती के साथ पूछताछ की तो उसने बताया कि हम दोनों ने साथ बैठकर शराब पी थी। शराब के नशे में विवाद हुआ विवाद बढ़ा तो मारपीट हो गई तो मैंने आवेश में आकर पत्थर उसके ऊपर मार दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में मौके से भाग गया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ प्रारंभ करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई में थाना प्रभारी राजकुमारी परमार के साथ उपनिरीक्षक रवि नरवरिया सहायक उपनिरीक्षक नंदकिशोर झा, आरक्षक थान सिंह, अरुण शर्मा आकाश शर्मा, राघवेंद्र,कमलेश, सत्येंद्र जितेंद्र साहू, दीवान सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button