8 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास में होगा जनदर्शन, सीएम विष्णु देव साय करेंगे प्रदेशवासियों से सीधा संवाद

रायपुर, 04 जनवरी 2026। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, रायपुर में आगामी 08 जनवरी गुरुवार को जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए नागरिकों से सीधे संवाद करेंगे और उनकी समस्याओं, शिकायतों एवं मांगों को सुनकर निराकरण की दिशा में आवश्यक कदम उठाएंगे।
जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों को शासन-प्रशासन तक अपनी बात सीधे पहुंचाने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त प्रत्येक आवेदन का त्वरित, पारदर्शी और संवेदनशीलता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि लोगों को समयबद्ध और प्रभावी समाधान मिल सके।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनदर्शन सरकार और जनता के बीच संवाद का सशक्त माध्यम है, जिससे जमीनी स्तर की समस्याओं की वास्तविक जानकारी मिलती है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जनदर्शन में आने वाले नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से लें और नियमानुसार शीघ्र कार्रवाई करें।
जनदर्शन कार्यक्रम से प्रदेशवासियों में सकारात्मक अपेक्षाएं हैं, क्योंकि इससे आमजन को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचने का अवसर मिलता है।




