8 गुंडा निगरानी क़ी हुई चेकिंग,आपराधिक गतिविधि में शामिल ना होने के संबंध में सख्त दी हिदायत
खासखबर बिलासपुर .थाना प्रभारी द्वारा स्वयं थाना क्षेत्र के 8 हिस्ट्री शीटर्स को तलब कर उनकी वर्तमान अध्यतन जानकारी ली गई तथा किसी भी तरह से आपराधिक गतिविधि में संलिप्त ना रहने के लिए हिदायत दिया गया…आगे भी चिन्हित लोगो को तलब कर आपराधिक घटनाओ क़ी रोकथाम के लिए वरिष्ठ अधिकारिओ के निर्देशन में ऐसे ही नियंत्रण का प्रयास जारी रहेगा…

चेक किये गए हिस्ट्री शीटर्स
1. जिला बदर से अभी अभी काटकर आये *मेडी* @रितेश निकारे पिता रवि निखरे 32 साल जरहाभाठा 2. निखिल @ प्रिंस मसीह पिता नरेन्द 35 साल ओमनगर जरहाभाठा
3. विजय पांडे पिता रामचंद्र 40 साल डबरीपारा
4., दिलीप बंजारे पिता कृष्णा कुमार 34 साल मिनी बस्ती
5. राहुल सोनवानी पिता अशोक 28 साल राजेंद्र नगर,
6. नविन तिवारी पिता ओमप्रकाश 34 साल कुदुदंड
7. सिद्धार्थ शर्मा पिता राकेश शर्मा 30 साल राजेंदनगर
8. आसिफ खान पिता लतीफ 25 साल मंगला आज़ाद चौक