75 फीट ऊंचे रावण के पुतले का हुआ दहन: मंदसौर में लेजर लाइट शो और आकर्षक आतिशबाजी ने मोहा लोगों का मन

[ad_1]

मंदसौर37 मिनट पहले

मंदसौर के कॉलेज ग्राउंड में रावण दहन का आयोजन किया गया। शाम सात बजे शुरू हुआ आयोजन रात 10 बजे रावण दहन के साथ समाप्त हुआ। इस बार दशहरा उत्सव समिति और श्रीकृष्ण कामधेनु सामाजिक संस्था के संयोजन में रावण दहन का आयोजन किया गया।

श्रीकृष्ण व्यायामशाला द्वारा भगवान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान की सेना ढोल नगाडों के साथ महाराणा प्रताप बस स्टैण्ड स्थित बालाजी मंदिर से होती हुई कॉलेज ग्राउंड दशहरा स्थल पहुंची और रावण दहन किया।

आयोजन के दौरान मंच पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, कलेक्टर गौत्तम सिंह, एसपी अनुराग सुजानिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

रावण के साथ मेघनाथ और कुम्भकर्ण का हुआ दहन

75 फिट के रावण, 41-41 फिट के मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया। दहन से पहले लेजर लाइट शो किया गया इसके बाद करीब एक घण्टे भव्य आतिशबाजी की गई ।

फतेहपुर सीकरी और बंगलौर के कलाकारों से एक माह की मेहनत

दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ भानुप्रतापसिंह सिसौदिया ने बताया कि फतेहपुर सीकरी के कलाकारों ने रावण के पुतले का निर्माण किया है करीब एक माह की मेहनत के बाद तीन पुतलों का निर्माण किया गया। वही बैंगलौर के कलाकारों द्वारा भव्य लेजर शो के माध्यम से रामायण प्रसारित की गई। राजस्थान बूंदी के कलाकारों द्वारा 1 घंटे तक आकर्षक आतिशबाजी की गई।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button