Chhattisgarh
KORBA : सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के पीछे टकराई कोयला लोड ट्रेलर

कोरबा,13 मई । उरगा हाटी राजमार्ग में सलीहाभाठा के पास एक बड़ी दुर्घटना हो गई । सड़क किनारे खड़े ट्रेलर के को कोयला लोड ट्रेलर ने पीछे ने ठोकर मार दी। इस हादसे में वाहन के परखच्चे उड़ गए वहीं चालक घंटों केबिन में फंसा रहा ।
करतला पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि एसआर रोड लाइंस के ट्रेलर चालक अरुण यादव को हादसे में काफी चोटें लगी हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Follow Us