74 बंगले में चोरी का मामला: आईएएस के घर चोरी, जेवर-कैश चुराते कैमरे में रिकॉर्ड हुई नौकरानी

[ad_1]

भोपाल23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीनियर आईएएस अफसर जितेंद्र सिंह राजे के घर में चोरी का मामला सामने आया। चोरी घर की नौकरानी ने की है जिसकी हरकत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। मामला टीटीनगर थाना क्षेत्र के 74 बंगले का है।

2007 बैच के आईएसएस अफसर जितेंद्र सिंह राजे वर्तमान में केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर है और डिपार्टमेंट ऑफ़ इकोनॉमिक्स अफेयर्स में संचालक के पद पर पदस्थ है। राजे का मूल कैडर सिक्किम है। वो मध्यप्रदेश में नीमच कलेक्टर समेत कई पदों पर रह चुके है। राजे का परिवार परिवार अभी भोपाल में 74 बंगले में रह रहा है।

पुलिस के अनुसार राजे के घर से कई दिनों से पैसे और घरेलू समान गायब हो रहे थे। इससे परेशान होकर उनकी पत्नी ने बेडरूम में अपने लैपटॉप में वीडियो रिकॉर्डिंग चालू करके रख दिया। नौकरानी के जाने के बाद जब उन्होंने वीडियो चेक किया तो देखा नौकरानी संगीता साल्वे अलमारी से पैसे चोरी कर रही है। इसके बाद राजे की पत्नी ने टीटीनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस के मुताबिक फरियादी ने 25 हजार कैश और एक सोने की अंगूठी चोरी होना बताया है। इधर, चोरी का मामला दर्ज होते ही आरोपी नौकरानी की तबीयत बिगड़ गई है। परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button