Chhattisgarh

SP भोजराम पटेलके निर्देशन में महासमुंद पुलिस की बड़ी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर) की तस्करी करते 1 आरोपी गिरफ्तार

महासमुंद , 1 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल के निर्देशन में महासमुंद जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों नशीली दवाइयों व अन्य अपराधिक गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है और उक्त क्रियाकलापों में संलिप्त व्यक्तियों पर सतत निगाह रखी जा रही है जिस हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को विशेष हिदायत दी गई है ।

इसी दौरान अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाही हेतु थाना सरायपाली के तत्कालिन थाना प्रभारी अनिल पालेश्वर हमराह स्टाफ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग हेतु NH 53 चट्टीगिरोला मोड़ के पास पहुंचकर चेकिंग करते समय सरायपाली की ओर से एक व्यक्ति पैदल आता दिखा जिसे रोककर कहां जा रहे हो पूछने पर स्पष्ट जवाब ना देकर विरोधाभासी जवाब मिलने से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद बिलाल पिता मोहम्मद यासीन उम्र 31 साल साकिन ताज नगर वार्ड नंबर 7 सरायपाली का होना बताया उसका व्यवहार संदेहास्पद लगने पर कड़ाई से पूछताछ करने पर नागपुर से ब्राउन शुगर लाकर अपने पास रख कर बिक्री हेतु सरायपाली ले जाना बताया उक्त व्यक्ति द्वारा ब्राउन शुगर अपने पास रखना बताए जाने पर से उसके कब्जे से(1) छोटे-छोटे कागज के पुड़िया में भरा हुआ कुल 28 पैकेट मादक पदार्थ ब्राउन शुगर वजनी कुल वजन 1 ग्राम 800 मिलीग्राम कीमती करीबन ₹36000 नगदी रकम 2,00,000 रुपए एक नग वनप्लस कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन ₹10000 जुमला कीमती ₹246000 को समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 21 ndps act का पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 409/22, धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर रिमांड पर भेजा जाना हैं ।

संपूर्ण कार्यवाही महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के निर्देशन में एवं आकाश राव गिरिपुंजे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महासमुंद एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पटेल के मार्गदर्शन में मे उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर प्रधान आरक्षक जयंत बारिक आरक्षक अनिल मांझी मोहन साहू विपिन सिदार व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

जप्त मशरूका –


(1) छोटे-छोटे कागज की पुड़िया में भरा हुआ कुल 28 पैकेट मादक पदार्थ ब्राउन शुगर कुल वजन 1 ग्राम 800 मिलीग्राम कीमती करीबन ₹36000 रुपए ।

(2) नगदी रकम=200000 रूपये ।

(3) एक नग वनप्लस कंपनी का मोबाइल कीमती करीबन । ₹10000 जुमला कीमती ₹246000 रूपये।

Related Articles

Back to top button