सागर में 3 जिलों के जुआरी लगा रहे थे दाव: केसली के जंगल में चल रहा था जुआ फड़, लोकेशन ट्रेस कर रात के अंधेरे में पुलिस ने दी दबिश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Gambling Was Going On In The Forest Of Kesli, Tracing The Location, The Police Raided In The Dark Of Night
सागरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जुआ फड़ से जुआरियों की तीन कार जब्त की गईं।
सागर के केसली थाना क्षेत्र के जंगल में लंबे समय से जुआ फड़ संचालित हो रहा था। केसली थाने की सीमा से लगे नरसिंहपुर और रायसेन जिले के जुआरी भी जुआ खेलने के लिए पहुंच रहे थे। लगातार मिल रही सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई के लिए टीम गठित की। साइबर सेल की मदद ली गई। जंगल में एक्टिव मोबाइल नंबरों की लोकेशन ट्रेस की गई तो जुआ फड़ का पुलिस को पता चल गया।
जिसके बाद पुलिस टीम कार्रवाई के लिए रवाना हुई। रात के अंधेरे में पुलिस टीम जंगल में पहुंची और घेराबंदी कर जुआ फड़ पर दबिश दी। पुलिस देख मौके पर मौजूद जुआरियों में भगदड़ मच गई। कुछ जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल के रास्तों से फरार हो गए। वहीं पुलिस जवानों ने पीछा कर 4 जुआरियों को धरदबोचा।
नरसिंहपुर जिले के 4 जुआरी पकड़ाए
केसली थाना प्रभारी कृपाल मार्को ने बताया कि कार्रवाई में आदर्श पुत्र रविशंकर राय उम्र 48 साल, नूर मोहम्मद पुत्र सिद्दीक मोहम्मद उम्र 52 साल, राजेश पुत्र कुंजीलाल राय उम्र 52 साल और राजेश पुत्र रामदर्शन पटैल उम्र 40 साल सभी निवासी तेंदूखेडा जिला नरसिंहपुर को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य आरोपी जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हो गए। टीम ने कार्रवाई के दौरान मौके से नकद 18 हजार 500 रुपए, 4 मोबाइल, 3 कार (कार क्रमांक एमपी 28 एम 8000, कार क्रमांक एमपी 15 ए 4197 और कार क्रमांक एमपी 49 सी 6042) कुल कीमती 7.86 लाख का माल जब्त किया है।
प्रदीप संचालित कर रहा था जुआ फड़
कार्रवाई में गिरफ्तार जुआरियों को केसली थाने लाया गया। जहां पूछताछ में उन्होंने बताया कि जंगल में जुआ फड़ पर हार-जीत का दाव लगाने के लिए सागर के साथ ही नरसिंहपुर और रायसेन जिले के जुआरी आते हैं। जुआ फड़ का संचालन मंझले उर्फ प्रदीप राजपूत निवासी झिरिया कर रहा है। मामले में पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जुआ फड़ संचालक प्रदीप उर्फ मझले को आरोपी बनाया है।
Source link