भोपाल में बीकॉम स्टूडेंट ने की खुदकुशी: ऑनलाइन गेम खेलने का था शौक, दो दिन पहले 2 लाख रुपए बड़े भाई से मंगाए, अगले रोज फंदे पर लटका

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Was Fond Of Playing Online Games, Two Days Ago Asked For 2 Lakh Rupees From Elder Brother, Hanged On The Noose The Next Day

भोपाल33 मिनट पहले

रातीबड़ इलाके में जागरण लेक सिटी यूनिवर्सिटी के बीकॉम. के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

पुलिस का कहना कि परिजनों के बयान के बाद ही खुदकुशी की वजह का खुलासा हो सकता है। इधर, उसके दोस्तों ने बताया कि उसे ऑनलाइन गेम खेलने का शौक था। दो दिन पहले ही उसने बड़े भाई से दो लाख रुपए मंगाया था। हालांकि, यह पैसा उसने कहां खर्च किया। इसका अभी खुलासा नहीं हो सका है। स्टूडेंट अपनी बुआ के घर रहकर पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार को उसका पीएम हुआ।

पुलिस के मुताबिक, मूलत: महाराष्ट्र यवतमाल का रहने वाला मनोज वानखेड़े पुत्र सुरेश (19) जागरण लेक सिटी यूनिवर्सटी में बीकॉम. सेकंड ईयर का स्टूडेंट था। भोपाल में वह नीलबड़ में डीपीसी स्कूल के पास बुआ के घर रहता था। बुधवार सुबह परिजन ने उसे फंदे पर लटका देखा।

गुरुवार को पीएम कराने आए उसके दोस्तों ने बताया कि मनोज ने दिल्ली पब्लिक स्कूल से 83% अंकों से 12वीं पास की थी। उसे 12वीं में गुरुदेव शिक्षा केन्द्र से स्कॉलरशिप मिली थी। रात को वह सबसे मिला और खाना खाया। शांत स्वभाव का होने के कारण किसी को टेंशन में होने का पता नहीं चला। सुबह परिजन जब उठे तो मनोज फंदे पर मिला। टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि सुसाइड की वजह अभी सामने नहीं आई है। परिजन के बयान नहीं हुए हैं। हर एंगल पर पुलिस जांच कर रही है।

भाई बिलखता रहा
घटना की जानकारी लगने के बाद मनोज के बड़े वैभव महाराष्ट्र से भोपाल पहुंचे। उन्होंने दोस्तों को बताया कि दो दिन पहले दो लाख रुपए भेजे थे। जिन पैसों का अभी कुछ पता नहीं चला। मनोज ज्यादा किसी से बात नहीं करता था, सिर्फ पढ़ाई के बारे में सोचता था। उसने दोस्तों से कोई परेशानी भी नहीं बताई थी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button