Chhattisgarh

KORBA : जिले के तीन खिलाड़ियों ने बढ़ाया मान, कटक में कांस्य पदक जीतकर लहराया परचम

कोरबा,31 मार्च । उड़ीसा के कटक में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के तीन खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया है। सबजूनियर खिलाड़ियों ने दूसरे प्रान्त में हुए स्पर्धा में जीत का परचम लहराया है। बता दे कि भारत सरकार एक खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्रालय, ताइक्वांडो फेडरेशन आफ इंडिया एवं उड़ीसा ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में आयोजित 36 वी राष्ट्रीय सब जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम कटक में25- 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो की 32 सदस्यीय टीम ने हिस्सा लिया था।

जिसमें जिले के 20 खिलाड़ियों का चयन हुआ था। राज्य टीम में जगह बनाने वाले तीन खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ को अपने अपने वजन समूह में कांस्य पदक जीतकर कोरबा जिले का मान बढ़ाया है। कोरबा जिले के तीन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर जिले के कलेक्टर संजीव झा एवं डिस्टिक ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल अग्रवाल सचिव लोकेश राठोर खिलाड़ियों को पदक जीतने पर शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

Back to top button