रीवा में कियोस्क संचालक से राहजनी: घर से दुकान जा रहे युवक को अकेला देख 3 बदमाशों ने बगीजे में रोका, बैग छींनता देख गांव वालों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

[ad_1]
रीवा35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- हनुमना थाना अंतर्गत नाउनकला बगीजा की घटना
रीवा जिले के हनुमना थाना अंतर्गत नाउनकला गांव में ग्रामीणों की जागरूकता से लूट की वारदात टल गई। बताया गया कि कियोस्क संचालक घर से दुकान जा रहा था। रास्ते में अकेला देख 3 नकाबपोश बदमाशों ने बगीजे में रोक लिया। तीनों ने मिलकर युवका का मोबाइल, बैग और पर्स छींन लिया। लूट होते देख पीड़ित जोर-जोर से चिल्लाने लगा।
शोर-शराबा सुनकर एक दर्जन ग्रामीण दौड़े। उन्होंने भाग रहे दो बदमाशों को खदेड़कर पकड़ लिया। साथ ही डायल 100 को जानकारी दे दी। वहीं पुलिस गिरफ्त में आए दो बदमाशों की मदद से तीसरे को भी पकड़ लिया है। फिलहाल हनुमना पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 341, 327, 323, 294, 506, 34 का प्रकरण कायम कर लिया है।
हनुमना थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शैल यादव ने बताया कि सोमवार की दोपहर ताजुद्दीन अंसारी 35 वर्ष निवासी मिसिरगवां अपने घर से नाउनकला गांव स्थित बाजार जा रहा था। पीड़ित वहां एसबीआई का कियोस्क बैंक संचालित करता है। लेकिन नाउनकला गांव से पहले आम के बगीजे के पास घात लगाकर बैठे तीन नकाबपोश बदमाशों ने रोक लिया।
जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता। तब तक अज्ञात बदमाशों ने राहजनी शुरू कर दी। बदमाशों ने कियोस्क संचालक के बैग, मोबाइल और पर्स आदि छींनकर भागने लगे। पास के गांव वालों ने युवक का शोर सुनकर मौके पर पहुंचे। वे बिना देरी किए दो बदमाशों को पकड़कर बंधक बना लिए। जबकि तीसरे बदमाश को पुलिस ने खोजकर पकड़ लिया है।
तीनों एक ही गांव के आरोपी
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़ कर थाने ले गई है। वहीं पीड़ित के साथ हुई राहजनी का सामान बरामद कर सौंप दिया गया है। गिरफ्त में आए बदमाशों में बुद्धिमान सिंह निवासी जरैया, अजुर्न पाठक निवासी जरैया और दीपक जायसवाल के आरोपी को मंगलवार की दोपहर कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां से उनको जेल वारंट मिलना तय है।
Source link