National

7वां भारत-जापान समुद्री अभ्‍यास जिमेक्‍स-23 विशाखापट्नम में शुरू

नई दिल्ली । भारतीय नौसेना की मेजबानी में सातवां भारत-जापान समुद्री अभ्‍यास 2023 जिमेक्‍स 23 आज से विशाखापट्नम में शुरू हुआ। 2012 में शुरू हुए अभ्‍यास की यह 11वीं वर्षगॉठ है। जापान समुद्री आत्‍मरक्षा बल की इकाइयां और भारतीय नौसेना के जहाज अभ्‍यास में भाग ले रहे हैं।

हमारे संवाददाता ने बताया है कि जिमेक्‍स 23 में भारत के पहले स्‍वदेशी समुद्री युद्ध पोत आईएनएस दिल्‍ली और पनडुब्‍बीरोधी कॉर्वेट युद्धपोत आईएनएस कमोर्टा को शामिल किया गया है।  जापान समुद्री आत्‍मरक्षा बल की ओर से गाइडेड मिसाइल विद्धवंसक जेएस सेमीदारे प्रतिनिधित्‍व करेंगा। यह अभ्‍यास 6 दिनों तक चलेगा।

Related Articles

Back to top button