66वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता: 9 संभाग के खिलाड़ी स्क्वॉश, तलवारबाजी और योग में दिखाएंगे दम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Start Of 4 day Competition At TT Nagar Stadium, Players Of 9 Divisions Will Show Their Strength In Squash, Fencing And Yoga
भोपाल4 घंटे पहले
राजधानी के टीटी नगर स्टेडियम में 66वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता शुरू हुई। यहां अगले चार दिन तक स्कूली विद्यार्थी स्पोर्टस कॉम्पिटिशन में शामिल होंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की मौजूदगी में हुआ।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
9 संभागों के स्कूली छात्र होंगे कॉम्पिटिशन में शामिल
शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के 9 संभागों के स्कूली छात्रों की टीमें शामिल होंगे। इस दौरान स्क्वॉश, तलवारबाजी और योग की प्रतियोगिताएं होंगी। बुधवार को हुए उद्घाटन समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने दीप प्रज्वलन किया। फिर स्कूल की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी। इसके बाद अलग-अलग संभाग से आए छात्रों ने बैंड की धुन पर मार्च पास्ट किया। मंत्री विश्वास सारंग ने ध्वजारोहण करके प्रतियोगिता की शुरुआत की।

खेल के जरिए ही हर व्यक्ति के व्यक्तित्व का विकास होता है- विश्वास सारंग
खेल के जरिए होता है व्यक्तित्व का विकास- सारंग
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने भी खेल को शरीर, मन और मस्तिष्क के विकास के लिए जरूरी बताया था। उन्होंने कहा कि खेल के जरिए ही सही मायने में हमारे व्यक्तित्व का विकास होता है। इस दौरान उन्होंने मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग को 66 सालों से हो रहे प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मंत्री सारंग ने देश में खिलाड़ियों को लगातार मिल रहे प्रोत्साहन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। सारंग ने कहा कि पीएम मोदी ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को सबसे पहले बधाई दी। वहीं एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में खेल के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
Source link