6 वर्षीय बालक की डूबने से हुई मौत: दोस्तों के साथ स्कूल से आ रहा था घर, नाले के तेज बहाव में बहा

[ad_1]
बालाघाटएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

लांजी थाना में आने वाले गांव लोडागी और अतरिया के बीच के एक नाले की है। जहां अतरिया निवासी मासूम बालक अंशुमन पिता नंदकिशोर उयके (6) प्रतिदिन की तरह नाला पार स्कूल लोडागी कक्षा पहली में पढ़ने जाता था। 26 सितम्बर को नाला पार कर स्कूल जाने के बाद घर वापस आना उसकी जिंदगी का अंतिम दिन साबित हो गया। बालक की नाला पार करते वक्त पानी के तेज बहाव में बहने से मौत हो गई।
गांव अतरिया निवासी नंदकिशोर उयके का बालक अंशुमन (6) अपने 2 हम उम्र साथी अनुराग और गौरव के साथ लोडागी स्कूल से पैदल अपने घर आ रहा था। नाले में तेज बारिश की वजह से पानी अधिक था, जिसे तीनों बालकों ने पार करने की कोशिक। जिसमें गौरव और अनुराग ने तो जैसे-तैसे नाला पार कर गए, लेकिन अंशुमन पानी के तेज बहाव में बह गया।
बालक घर पर आये तो उन्होंने बताया कि अंशुमन नाला में बह गया है। जिसके बाद गांव के लोग व परिजन घटना स्थल पहुंचे तब तक बालक की मौत हो गई थी, जिसकी सुचना देर शाम लांजी थाना में दी गई। जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और बालक के शव को नाले से बाहर निकाला। वहीं देर शाम होने से 27 सितम्बर को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।



Source link




