Chhattisgarh

59 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही, भेजा गया जेल

रायपुर, 12 सितंबर। रायपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों के गुंडा व निगरानी बदमाशों तथा चाकूबाजी व उत्पात करने वाले आरोपितों के विरुद्ध सघन कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना क्षेत्र के फिक्स पॉइंट तथा पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों की गश्त की जा रही है। इसके तहत रायपुर पुलिस द्वारा रविवार को 59 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही कर जेल भेजा गया, जिसमें आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। अब तक लगातार रायपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अब तक कुल 255 बदमाशों व अपराधियों को जेल भेजा गया है।

उल्लेखनीय है कि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गणेशोत्सव एवं गणेश झांकी को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने को लेकर बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिस के तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें शांति समिति की बैठक लेने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए गए है।

Related Articles

Back to top button