55 गांव में बिजली सप्लाई रहेगी बंद: रेलवे मार्ग में आ रही 33 केवी लाइनों को किया जाएगा शिफ्ट, पांच घंटे प्रभावित होगी विद्युत व्यवस्था

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- 33 KV Lines Coming In Railway Route Will Be Shifted, Power System Will Be Affected For Five Hours
राजगढ़ (भोपाल)36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

रेलवे लाइन के मार्ग में आ रही 33 केवी लाइनों को शिफ्ट करने के कार्य रविवार को किया जाएगा। जिसको लेकर खिलचीपुर सहित माचलपुर तक के लगभग 55 गांव में सुबह 10 से 3 बजे तक 5 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कार्य को देखते हुए समय कम या ज्यादा किया जा सकता है।
विद्युत कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार, खिलचीपुर बिजली वितरण केंद्र में रेलवे लाइन के मार्ग में आरही 33 KV लाइनों को शिप्ट करने का काम किया जाएगा। इसको लेकर 33 केवी खिलचीपुर, 33 केवी भोजपुर, 33 केवी लखोनी की विद्युत लाइन बंद रहेगी।
इनके अंतर्गत आने वाले लगभग 55 ग्रामों में विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। रेलवे नवीन रामगंज मंडी से भोपाल रेलवे लाइन का कार्य कर रहा है, जिसके चलते रेलवे लाइन के मार्ग में आने वाली 33 केवी लाइनों को हटाने के लिए कार्य चलेगा। जिसको लेकर सहायक प्रबंधक ने उपभोक्ताओं से अपील कि है सभी सुबह 10 बजे के पहले बिजली से जुड़ा अपना कार्य कर लें।
Source link