52 वीक के हाई पर सरकारी कंपनी का स्टॉक, एक्सपर्ट बोले-रॉकेट की तरह बढ़ेगा भाव
सरकारी क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड का स्टॉक 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। कोल इंडिया के स्टॉक को लेकर एक्सपर्ट भी काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर की मानें तो स्टॉक का भाव 250 रुपये के पार जाएगा। वहीं, बीते दिनों मोतीलाल ओसवाल ने भी कोल इंडिया के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी थी।
ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने कहा कि कोल इंडिया के शेयर की कीमत मजबूत प्रवृत्ति में है। प्रभुदास लीलाधर ने इस पीएसयू स्टॉक पर 255 रुपये के टारगेट प्राइस और 227 के स्टॉप लॉस के साथ बाय रेटिंग दी है। मतलब ये कि स्टॉक को खरीदने की सलाह दी गई है।
हाल ही में ब्रोकरेज कंपनी मोतीलाल ओसवाल ने भी कोल इंडिया के स्टॉक को उम्मीद की नजरों से देखा है। ब्रोकरेज ने एक नोट में कहा था कि निकट भविष्य में वैश्विक कोयले की मांग मजबूत रहने की उम्मीद है। कोल इंडिया के लिए मजबूत आय का अनुमान लगाते हैं। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने पीएसयू स्टॉक पर अपनी बाय रेटिंग को बनाए रखते हुए टारगेट प्राइस 290 रुपये तय किया है। इससे पहले टारगेट प्राइस 275 रुपये रखा गया था। कोयला खनन कंपनी कोल इंडिया दुनिया में सबसे बड़ा कोयला उत्पादक है। इस पीएसयू स्टॉक ने 2022 में अब तक 52% से अधिक रिटर्न दिया है। वहीं, वर्तमान में बीएसई पर अपने 52-सप्ताह के उच्च स्तर 237 पर कारोबार कर रहा है। मार्केट कैपिटल की बात करें तो 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है।कोल इंडिया तिमाही या साल के अंत के लिए अंतरिम और अंतिम लाभांश के माध्यम से शेयरधारकों को नकद लौटा रही है। पिछले 12 महीनों में, कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने प्रति शेयर ₹17 के इक्विटी लाभांश की घोषणा की है।
