5100 दीपों से जगमगाएगा नर्मदा का सेठानी घाट: शिवमय होगा नर्मदापुरम, जटाशंकर, सेठानी घाट पर होगी आरती

[ad_1]

नर्मदापुरम5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मां नर्मदा के सेठानी घाट को सजाया गया है। - Dainik Bhaskar

मां नर्मदा के सेठानी घाट को सजाया गया है।

महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में होने वाले महाकाल लोक के लोकार्पण के अवसर पर नर्मदापुरम जिला शिवमय होगा। नर्मदापुरम समेत जिले के प्रमुख शिवालयों में 11 अक्टूबर मंगलवार को शिव महोत्सव का आयोजन होगा। उज्जैन की क्षिप्रा नदी के तट की तरह ही नर्मदा के प्राचीन सेठानी घाट 5100 दीपों से जगमगाएगा। तिलकसिंदूर, सेठानी घाट काले महादेव, पचमढ़ी के जटाशंकर, बड़ा महादेव, चौरागढ़ में अभिषेक, भजन, आरती होगा। उज्जैन में महाकाल लोक कॉरिडोर के लोकापर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण होगा।

उससे पूर्व शिवालयों में पूजन, अभिषेक, भजन कीर्तन के कार्यक्रम होंगे। जिसकी तैयारी पूर्णता की ओर है। नर्मदानगरी के 12 शिवालयों में विशेष कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई। इसी के साथ जिले के पचमढ़ी स्थित जटाशंकर महादेव मंदिर, व तिलक सिंदूर मंदिर में भी समारोह पूर्वक आयोजन होगा।

इन स्थानों पर उज्जैन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। शिवालयों व अन्य देवालयों में जहां पर समारोह आयोजित किए जा रहे हैं वहां पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक शिवजी का पूजन अर्चन, अभिषेक व भजन संध्या होगी। 5 बजे से 6 बजे तक पंडित व पुजारियों का सम्मान होगा। उसके बाद 6 बजे से उज्जैन के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण व महाआरती का आयोजन होगा। मुख्य कार्यक्रम नगर के सेठानी घाट एवं पचमढ़ी में जटाशंकर महादेव मंदिर पर किया जाएगा।

इन कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि, प्रसासनिक अधिकारी, व पंडित पुजारियों के साथ ही श्रद्धालु नागरिक भी मौजूद रहेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button